Earn Money Download Game >> Click Link >> Copy Link >> paste browser >>> Download games >> install games>> login game >>> play Explore Slots Game And Earn Money Online
🗣 चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है
🗣 अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
🗣 मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था, एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था, एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी, और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
🗣 अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है, अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है, हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर, लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
🗣 होले होले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।